अरेंज्ड लव मैरेज

  • 3.5k
  • 1.3k

कितना मुश्किल होता है ना किसी गैर को अपना बनाना? कोई जिसे कभी साथ ना रखा हो उसिके साथ पूरी ज़िन्दगी बिताना! लिसन, तुम इस छोटे से गाऊ के एक छोटे से व्यापारी, मै कभी तुम्हे अपना पति नहीं मानूंगी! मै उसे बस कह ही डालना चाहती थी! आफ्टेरोल मै एक पढ़ी लिखी लड़की हूं! जॉब अगर करू तो भी इससे तो ज्यादा ही कमा सकती हूं! क्यू?! तुम क्यूं जाना चाहती हो?! शादी के दूसरे ही दिन जब मैंने अपने घर जाने की बात की तो सुरेश ने मना तो नहीं ही किया! बल्कि वो तो अपनी बाइक पर खास