बचपन सवाल करता....

  • 3.6k
  • 1
  • 1.3k

आज कुछ ऐसा हुआ जो मै ना लिखूँ तो यह बचपन पर मेरा कुठारधात होगा।मै लिखना चाहता हु शायाद आप के बच्चे भी, कुछ ऐसा ही सोचते होंगे या फिर ऐसे सवाल का कभी ना कभी आपने भी सामने किया होगा। जो अपने ह्रदय को विचलित कर देते हैआज मेरे 10 वर्ष के बैटे ने स्कूल जाने से मना किया। मैंने पूछा क्यों बैटा? क्यों नही जाना तुझे स्कूल, तु ही तो कहा करता है पापा मे बढ़े होकर ट्रेन का इंजिनियर बनूंगा।फिर तु स्कूल नही जायेगा तो कैसे बनेगा? उसने अपने हाथ मे पकड़े स्कूल बैग को सोफे पर