साथिया - 41

  • 3.8k
  • 2.3k

नील अक्षत के रूम मे आया। तो देखा अक्षत समान पैक कर रह है। तो हा गईं तैयारी? नील बेड पर बैठते हुए कहा। " हाँ बस फाइनल पैकिंग कर रहा हूँ कल जाना है मुझे ट्रेनिंग पर..!" अक्षत बोला। " नील ने कुछ नहीं कहा उसके दिमाग मे मनु और उसकी बातें घूम रही थी। " क्या हुआ कहां खोये हुए हो?" अक्षत ने नील के कंधे पर हाथ रखकर कहा। नील ने उसका हाथ पकड़ा और उसे अपने पास बैठा लिया।।"एक बात बता अक्षत। तू मुझे सालों से जानता है। हम दोस्त है और एक दूजे को बेहतर