मोरनी (जैसे को तैसा)

  • 3k
  • 1.1k

कहानी : - नटखट मोरनी एक घने से जंगल में बहुत नटखट मोरनी रहती थी । वह सभी को बहुत परेशान करती थी । वह किसी के पकड़ में नहीं आती थी ।एक दिन जंगल के कुछ जानवरों ने मिलकर एक योजना बनायी कि हमें जैसे के साथ तैसा ही व्यवहार करना चाहिए । वह हमको और हमारे बच्चों को हमेशा परेशान करती - रहती है तो हम भी उसके बच्चों को परेशान करें ताकि वह भविष्य में ऐसा नहीं कर सके और उसको सबक मिल सके । योजना पर अमल किया गया । सियार और गिद्ध इस काम के