सैर धरती के जन्नत कश्मीर की

  • 4k
  • 1.6k

मित्रों, नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़कर हम सभी इससमय पहुँच गये हैं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के खूबसूरत शेख उल आलम इंटरनेशनल एयरपोर्ट। एरपोर्ट के बाहर बर्फ से ढंके पहाड़ों की श्रृंखला साफ-साफ दिखाई दे र है। श्रीनगर का तापमान इस समय 4 डिग्री है... कहाँ लखनऊ की 42-43 डिग्री की तपन और कहाँ वादी-ए-कश्मीर का यह सुहाना मौसम...। यूँ ही थोड़े ना इसे पृथ्वी का स्वर्ग कहा गया है। गुड मार्निंग कश्मीर...धुली हुई नई-नई सी सुबह.. बरसों से इसे देखने की प्रतीक्षा पूरी हुई.. चमकते पहाड़, चह