My Toxic Love - 34

  • 4.1k
  • 2.2k

रात के 9 बजे,,, नायरा लिविंग रूम में अपने पैर फोल्ड करके मुंह फुला कर बैठी हुई थीऔर वही उसके सामने माहिरा और मिष्टी लगातार उसे घूरे जा रहे थे जिसे देखकर नायर लगभग चिलाकर बोलती है मैंने एक बार बोल दिया मुझे नहीं जाना है तुम दोनों को जो करना है वह कर लो मिष्टी एक नजर माहिरा को देखती हैं और उसके बाद नायरा के चाचा चाची को जो उसके पीछे ही हताश होकर खड़े थेवह दोनों कब से नायरा को मना रहे थे कि वो जाए लेकिन वहां वो महिरा के साथ जाने के लिए तैयार ही