बारिश, चाय और तुम - भाग 4

  • 3.8k
  • 1.8k

"मथुरा, मैं मथुरा में रहता हूँ। कल रात की ट्रेन है मेरी।" आकर्ष ने जवाब दिया "मथुरा? अरे वाह। मैं भी आगरा की रहने वाली हूँ, मतलब हम पहले वहाँ रहते थे पर अब दिल्ली में ही रहते हैं। लेकिन मम्मी और पापा अभी भी ज्यादा तर समय आगरा में ही गुजारते हैं। पापा का बिज़नेस दिल्ली और आगरा दोनों जगह है और उन्हें दिल्ली ज्यादा पसंद नहीं है।" निलांजना एक साँस में बोलती गयी "अच्छा, ये तो बड़ी अच्छी बात है।" आकर्ष ने कहा "क्या अच्छी बात है? तुम्हे कल रात को जाना है और मिलने का समय नहीं