भारत का जिससे नाम हुआ वह वीर प्रतापी राजा भरत - 1

  • 6.9k
  • 1
  • 2.1k

भारत का जिससे नाम हुआ वह वीर प्रतापी राजा भरत भाग 1जीवन चुनौतियों से लबालब भरा सरोवर ही तो है जिसमें आभा से भरा बुलबुला जलमग्न इधर से उधर आता जाता रहता है। जीवन की सीख उसकी परख ही देती है यह बात और भी सार्थक हो जाती है जब हम देखते है उस प्रथम वीर कथा जिसने समस्त देश को एक सूत्र एक नाम में पिरोया। जिसके नाम से यह देश भारतवर्ष कहलाया। जिसके त्याग जिसके विचार से आप्लावित हो सब धूल सब भूल धुल सी गई। जिसकी करुणा के आसुओ ने गंगा जल सी पावनता बौछारी।कैसी रही उसकी