किसान की मजबूरी

  • 2.4k
  • 1
  • 822

किसान आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। किसान जो सबका पेट भरते हैं आज के समय में भूखे मर रहे हैं जिसका मुख्य कारण हमारी सरकार और भ्रष्टाचार हैं किसान को चाहे अनाज बेचना है या खाद खरीदना है उस पर नुकसान किसान ही उठता है। किसान जब अनाज को बेचता है तो उसे पर मुनाफा बिचौलिए को होता है जो अनाज को खरीद कर गोदाम में रखते हैं किसान के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह अनाज को गोदाम में रखे और सही समय आने पर उसे बेच सके। साल भर की तंगी झेलने के बाद