प्रेम - मेरे प्यार की शुरूआत - 3

  • 3.5k
  • 1
  • 1.7k

यादें और नई शुरुआत  हमारा रिश्ता खत्म होने के बाद हम दोनो एक दूसरे की कहानी से निकल गए पर कुछ यादें थी जो कभी दिल और दिमाग से नही निकल सकती। मेरी जिंदगी की वो पहली लड़की थी जिसे में पसंद करता था और प्यार करता था , जिगनेशा वो लड़की थी जिसके साथ मैं पूरी जिंदगी बिताना चाहता था पर हो ना पाया । उसकी सोच और मेरी सोच का कोई मैल नही था । वो इन सब चीजों में नही मानती थी वो तो सिर्फ प्यार को एक टाइम पास का जरिया मान लिया था और वो