इश्क़ होना ही था - 12

  • 3.3k
  • 1.8k

** ओम नमः शिवाय ** ** इश्क़ होना ही था part- 12 ** अभी तक हमने देखा की अक्षत और शिव दोनों मिताली की फोटोस दिया और अहाना को दिखाने के लिए आते है और दिया वो फोटोस उन्हें भेजने के लिए बोलती है... " आपका नंबर...?" अक्षत बोलता है... "अरे में अपने नंबर पर भेज देती हु..." अहाना बोलती है और खुद ही अक्षत के फोन से फोटोस भेज देती है... " मेने बोला था ना ये लड़की..." शिव धीरे से बोलता है पर अक्षत उसके हाथ को पकड़ लेता है और शिव चुप हो जाता है... "मुझे लगता