दिल की धड़कन

  • 2.4k
  • 924

1.ख्वाहिश थी ताऊम्र उसे अपना बनाकर रखने की। मगर एक उंचे मकान वाले ने मेरी खुशियाँ खरीद ली।। 2.दस्तक मेरे दिल पर आप जो देने लगे हो ...कहीं ना कहीं मेरा चैन चुराने लगे हो ...आता है आपको बखूबी अपनी जगह बनाना ...मुझ में अब मैं कम और आप ज्यादा रहने लगे हो ...3.यह तो है कि, तुम एहसान बहुत करते हो ....मगर अपने एहसान का ऐलान भी बहुत करते हो ...हम यूं ही इस बात को सच मान बैठे ...यह जो तुम मेरी जान, मेरी जान बहुत करते हो ...4.चलने की रफ्तार और सलीका तुम बराबर रखना ...कदमों से