दरिंदे से प्यार - 2

  • 5.3k
  • 2.8k

Ch 2 कॉलेज ( अब तक के भाग में आपने पढ़ा कि रगुजा का रायसन धरती पर वैम्पायरों का साम्राज्य फैलाना चाहता है। उसके लोग धरती से कई लोगो को रगुजा ले जाते हैं जिनमे अनिका और मानव हैं। ) अब आगे एक ओर जहां रगुजा का रायसन अपना साम्राज्य धरती पर फैलाने के सपने देख रहा था तो दूसरी ओर दिल्ली के एक नामचीन कॉलेज में नया सेशन शुरू हो हुए 6 महीने हो चुके थे। कॉलेज का नाम था-- सेंट पीटर कॉलेज। ये एक ऐसा कॉलेज था जहां पूरे इंडिया से लोग एडमिशन पाना चाहते थे। ऐसे में