बरसात की एक रात

  • 7.9k
  • 1.8k

बॉम्बे के मलाड वेस्ट के बंगला नंबर 305 से, रोशन जिसकी हाईट 6 फीट 2 इंच, रंग गोरा, आँखे ऐसी की किसी को देखे तो अपना बना लें, बाल एकदम सलीके से बनाये हुए, ब्लैक कलर के शूज़, हाथ मे शानदार डायमंड की घड़ी पहने हुए, अपनी शर्ट की बाहें उपर उठाते हुए, गुस्से से घर से बाहर निकलकर कार से ऑफिस के लिये निकलता है। लगता है आज मीना और रोशन के बीच झगड़ा हुआ। बीच रास्ते मे मीना का बार-बार फोन आ रहा था। रोशन कार मे रखी लाल रंग की गेंद को देखते हुए और भी लाल