नाम जप साधना - भाग 17

  • 2.7k
  • 1.5k

नाम जप सम्बन्धी शंका समाधानजिज्ञासा- कौन सा नाम जपें ?समाधान- भगवद्भाव से अपनी रुचि के अनुसार किसी भी नाम का जप कर सकते हैं।जिज्ञासा- किस समय जप करना चाहिए?समाधान - जगने से लेकर सोने तक हर समय जप करना चाहिए।जिज्ञासा- कितना जप करना चाहिए ?समाधान - जितना हो सके अधिक से अधिक जप करना चाहिए।जिज्ञासा - कैसे जप करें? कोई विधि बताओ?समाधान - जैसे कर सकें वैसे करें। कोई विशेष विधि नहीं है।जिज्ञासा - अगर कोई विधि नहीं है तो फिर शास्त्रों में जप की अनेक विधियाँ क्यों लिखी गई हैं ?समाधान – वो विधियाँ मन्त्रों व अनुष्ठानों की हैं।