My Toxic Love - 21

  • 5k
  • 3.1k

वही बाहर पार्टी हॉल में,,,, राकेश जी नायरा को ढूंढ रहे होते हैं कि उनकी नजर एक टेबल पर जाती हैं जहां उन के उम्र का आदमी और औरत बैठे हुए थे और वही एक लड़की अपना सर झुका कर एक 5 साल के लड़के को लेकर खड़ी थी और उसके आंखों से आंसू बह रहे थे। वो टेबल सबसे दूर थी थोड़ी इस वजह से ज्यादा किसी का उस तरफ ध्यान नहीं जाता राकेश जी को उसे लड़की का चेहरा दूर से ज्यादा समझ नहीं आ रहा था इसलिए वो उस तरह अपने कदम बढ़ा देते हैं।।।।। और वहां