डॉ निशंक बहुआयामी व्यक्तित्व

  • 3.1k
  • 1
  • 1.3k

डॉ निशंक जी का दैदीप्यमान बहुआयामी व्यक्तित्व -(A)-जीवन परिचय -रमेश पोखरियाल निशंक किसी परिचय सम्मान के मोहताज नही जैसा की नाम है निशंक निडर वेवाक विद्वत मनीषी पुरुषार्थ पराक्रम ऊर्जा के आदर्श प्रेरक प्रेरणा व्यक्तित्व वर्तमान में समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए है चाहे वह युवा हो ,प्रौढ़ हो ,बृद्ध हो, किशोर हो ,बचपन हो, नारी हो ,पुरुष हो या समाज राष्ट्र के किसी भी विधा ,अध्याय, आयाम से जुड़ा कर्मयोद्धा, कर्मयोगी हो निशंक जी वास्तव में व्यक्ति नही व्यक्तित्व कि पूर्णता संपूर्णता कि युग चेतना जागृति जागरण के सत्यार्थ है ।निशंक जी का जन्म 15 जुलाई 1958 को