पर्दा - 3

  • 3.4k
  • 1.5k

इंसपेक्टर सुभास ..फोन निकाल कर नम्बर डायल करता है इंसपेक्टर सुभास चंद्रशेखरशहर से बाहर जाने वाले सारे रास्ते मे फोर्स लगा दो सीमा का गिडनैपर बच के बाहर जाने ना पाये... हर छोटी बडी गाडियो को चेक करो किसी को छोडना नही ......इंसपेक्टर सुभास फोन कट कर के अपने सब साथीओ को लेके गाडी मे बैठ जाता है ,समीम भी उनको गेट तक छोडने आता है !इंसपेक्टर सुभास समीम चचा किसी का फोन आये तो हमको खबर करना ...तुम परेशान मत हो हम सब सीमा को बचा लेंगें...बस तुमको कुछ खबर मिले हमको बताना....इंसपेक्टर सुभास गाडी स्टार्ट करके चला जाता