उलझन - भाग - 7

  • 3.2k
  • 1
  • 2.1k

बुलबुल के पापा मम्मी उससे मिलने घर से निकल पड़े। वह घर से यह सोचकर निकले थे कि उससे बात करके तुरंत ही रिश्ता पक्का कर देंगे। उसके घर पहुँचने में उन्हें काफ़ी रात हो गई। जैसे ही प्रिया ने डोर बेल बजाई। बुलबुल नींद से उठी, इस वक़्त कौन होगा? सोचते हुए उसने दरवाज़ा खोला। अचानक अपने पापा मम्मी को देखकर वह बहुत ख़ुश हो गई। "उसने कहा, वाओ इतना अच्छा सरप्राइज।" प्रिया ने कहा, "तेरी बहुत याद आ रही थी, इसलिए आ गए।" रात काफ़ी हो गई थी कुछ देर बात करके वह सो गए। दूसरे दिन सुबह