बारिश, चाय और तुम - भाग 3

  • 3.7k
  • 1.9k

"आपके हाथ में ये जो फोल्डर है उस पर आप का नाम लिखा है और फोल्डर देख के कोई भी अंदाजा यही लगाएगा की आप इंटरव्यू दे कर आ रहे हैं।" उस लड़की ने एक प्यारी सी मुस्कान के साथ आकर्ष से पूछा "ओह्ह.. हाँ इंटरव्यू ठीक था, बाद में बताने को कहा है।" आकर्ष ने जवाब दिया, "आपका क्या नाम है?" डरते डरते आकर्ष ने पूछ ही लिया "निलांजना.. निलांजना सक्सेना।" उस लड़की ने जवाब दिया "निलांजना, wow.. बहुत प्यारा नाम है।" आकर्ष ने तारीफ में कहा "थैंक्स।" निलांजना ने उसका अभिवादन किया उसके बाद दोनों कुछ देर चुप