प्रेम - मेरे प्यार की शुरूआत - 1

  • 6k
  • 2
  • 2.4k

मेरे प्यार की शुरूआत कुछ इस तरह हुई की में कक्षा 10 के बाद मेरी स्कूल बदल गई और कक्षा 11 में मुझे एक लड़की पसंद आती हैं। वो बहुत ही सुंदर थी , उसकी सुंदरता कहूं तो यूं थी की वो एकदम परी जैसी लगती थी ।   वो मुझे बहुत पसंद आ गई थी उसे में दिन भर देखते रहता और उसे कैसे कहूं मेरी दिल की बात वही सोचता रहता , उसेकी वजह से मेरी पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पा रही थी।   मेरे जीवन की वो पहली लड़की थी जिसे में पसंद किया था