हैवान से मोहब्बत - 1

  • 13.9k
  • 1
  • 7.8k

दिल्ली, मलहोत्रा हाऊस एक लड़की किचन में बर्तन साफ कर रही थी। उसके हाथों और पीठ पर लगी चोटों के निशान से पता चल रहा था कि उसे कितना मारा गया है। वह दर्द से कराह रही थी, फिर भी काम करने में लगी हुई थी। ओ महारानी। कितने घंटे लगाओगी, जरा सा बर्तन साफ करने में, जल्दी - जल्दी हाथ चलाओ और भी काम हैं करने को। थोड़ा तेज हाथ चलाओगी तो घिस नहीं जाएंगे, तुम्हारे ये मुलायम हाथ। एक औरत की तीखी आवाज़ उस लड़की के कानों में पड़ती है। अपने डैडी से मेरी शिकायत कर उन्हें मेरे