हास्य का तड़का - 46

  • 3k
  • 966

पति अपनी सोती हुई पत्नी पर पानी डाल देता है पत्नी - तुमने मुझ पर पानी क्यों डाला?पति - क्योंकि तुम्हारे पिताजी ने विदाई के वक़्त कहा था "मेरी बेटी फूल सी नाजुक हैं उसे मुरझाने मत देना "️️क्रिसमस के दिन क्रिसमस की पार्टी में शराब पीकर कुछ लोग तमाशा कर माहौल खराब कर रहे थे पुलिस बनी सांता उन्हें रोकने की कोशिश करती है , समझाती हैं पर वे नहीं मानते तो वे उन्हें डंडे से पीटने लगते हैं उस पर एक लड़का - सांता क्लॉस जी आप तो सब लोगों को गिफ्ट देते हैं फिर हमें क्यों पीट