Tanmay - In search of his Mother - 28

  • 3k
  • 1.5k

28 आईडिया     सुबह नंदनी राजीव के घर नाश्ता बनाने के लिए आती है I राजीव बाथरूम से निकलकर तौलिया लपेटे हुए अपने कमरे में  आता है I वह पहले रसोई में जाती है फ़िर  कुछ  सोचते हुए उसके कमरे में  चली जाती है I उसे अचानक आया देखकर वह बौखला  जाता है और वह भी  राजीव को इस हालत में  देखकर झेंप जाती है I   सर सॉरी, वह जल्दी से बाहर जाती है I   राजीव टी-शर्ट और लोवेर्स पहनकर बाहर  आता है I पूछो, क्या पूछना है I   मेन्यू ही पूछना था,   आज नाश्ते