Tanmay - In search of his Mother - 26

  • 3.2k
  • 1.9k

26 पीछा     अभिमन्यु की गाड़ी  ख़राब होने की वजह से पुलिस ने दोनों को उनकी सोसाइटी के बाहर  छुड़वा दिया। इतेफाक से राजीव भी वहीं  सोसाइटी के कंपाउंड में टहल रहा है।  उसने उन दोनों को पुलिस की गाड़ी  से उतरते  हुए देख लिया, वह अभिमन्यु से पूछना तो चाहता था मगर उसकी  उतरी  हुई शक्ल देखकर वहीं  रुक गया। लगता है, मेहरा जी ने मेरा काम कर दिया है, तभी दोनों बाप-बेटा  पुलिस की गाड़ी से  आ रहें हैं। इसका मलतब नैना का पता चल गया है और अपनी बीवी को  किसी अनजान की बाँहो में  देखकर