Tanmay - In search of his Mother - 25

  • 2.9k
  • 1.6k

25 मंगेतर   राजीव अपने घर में  बेचैन घूम रहा हैI पता नहीं, उस मेहरा ने उसे कुछ बताया भी होगा या नहींI मैं दोनों में से किसी से पूछ भी नहीं सकताI  तभी उसकी नज़र गैस पर रखी  चाय पर गई  तो उसने झट से गैस ऑफ कर दियाI  उफ़!  इस मालिनी के जाने  से तो  घर का सारा काम मुझे ही करना पड़ रहा हैI  कामवाली भी ग़ायब हैI  कल ऑफिस की छुट्टियाँ भी ख़त्म हो जाएगी, उस मालिनी से बात करो I उसने चाय को कप में  डालते हुए कहाI  उसने फ़िर सोसाइटी के मैनेजर को कहा