Tanmay - In search of his Mother - 24

  • 3.1k
  • 1.6k

24 मम्मी   तन्मय ने उस नंबर पर  फ़ोन किया तो  वह नंबर बंद बताने लगाI अब तो उसकी रातों की नींद उड़ गईI उसने सोचा पापा को बता देता हूँ, मगर पापा तो सीधे पुलिस के पास चले जायेंगे पर अगर पापा को नहीं बताया तो बाद में  बहुत डाँट पड़ेगीI कुछ भी हो, एक बार मम्मी मिल जाए तो पापा भी कुछ कह नहीं सकेंगेI मगर मैं  राघव को तो बता ही सकता हूँI अब मुझे सुबह का इंतज़ार हैI यहीं सोचते हुए तन्मय अपने फ़ोन पर आए उस मैसेज को बार-बार देखने लगाI     दिल्ली की