पौराणिक कथाये - 27 - पौष पुत्रदा एकादशी व्रत कथा

  • 2.2k
  • 927

हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व माना गया है l पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है l मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है lपौष पुत्रदा एकादशी व्रत कथाभद्रावती नगरी में सुकेतुमान नाम का राजा था l वह बेहद दानवीर और कुशल शासक था। सुकेतुमान के व्यवहार से प्रजा हमेशा खुश रहती थी। उसका कोई पुत्र नहीं था, उसकी पत्नी का नाम शैव्या था l पुत्र न होने के कारण हमेशा