बंदर को मोबाइल की लत

  • 4.1k
  • 1.5k

बन्दर को मोबाइल की लतएक बार की बात है। एक बरगद के बड़े से पेड़ पर बन्दर अपने परिवार समेत रहता था। माता - पिता, पत्नी और चार छोटे बच्चे। इधर बन्दर और बन्दरिया, छोटे बन्दर को लेकर खाने - पीने के इन्तज़ाम में निकल जाते, उधर बाकी बच्चे दादी - बाबा के पास दिन - भर उछल - कूद, हास - परिहास के माहौल में मज़े करते। बतियाते, गुदगुदाते चैन सुकून से प्यार भरे दिन गुज़र रहे थे।एक दिन बंदर एक बड़े घर में घुस गया। मालिक कमरे में सो रहा था। रसोई में कुण्डी लगी थी। फ्रिज में