शायराना - 2

  • 3.3k
  • 1.2k

आज फिर जिंदगी ने मुजे  उसी  मोड पे  लाके खड़ा कर दिया है ।  जहा से मैंने  जिंदगी की  कभी  सरुआत  की थी  शून्य से ।  अपने आप को शून्य शा  महेसुस  कर रहा हु ।  ऐशा लगता है  जैसे कल की ही  बात हो ।    पाँच साल पहले :- 18 -जून -2016  HI I AM ANANT , अनंत जोषी  , नाम तो सुना ही होगा ।  आज मेरे कॉलेज का पहला दिन था ।  इसलिए  मे  घर से आधा घंटा पहले ही  निकल गया था ।  यू तो मेरे लिए  सबकुछ  नया था ।  क्युकी मे हाल ही