हाथी और अंधे व्यक्ति

  • 5.5k
  • 1.8k

एक हाथी और छह अंधे व्यक्तिएक समय की बात है, एक गांव में छह अंधे व्यक्ति बड़ी खुशी के साथ आपस में मिल - जुल कर रहते थे। एक बार उनके गांव में एक वयस्क हाथी आया। जब उनको इस बात की जानकारी हुई, तो वो भी उस हाथी को देखने गए। लेकिन दिखाई नहीं देने के कारण उन्होंने सोचा, हम भले ही उस हाथी को न देख पाएं लेकिन हाथों से छूकर जरूर महसूस करेंगे कि हाथी कैसा होता है। वहां पहुंच कर उन । सभी ने हाथी को हाथों से छूना शुरू किया। हाथी को छूकर एक अंधा