जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 4

  • 6k
  • 2.9k

कहानी का एक झलक:__ अब तक आपने पढ़ा कि, रोमा नाम की लड़की अपने भाई के साथ खेलते हुए कुएं में डूब जाती है। जब यह बात उसके भाई ने पूरे गांव वालों को बताया तो रोमा की मां भी उसे कुएं में कूद जाती है ,रोमा का भाई अपने मां को कुएं में कूदते देख वो भी खुद जाता है। गांव वाले हैरान रह जाते हैं धीरे-धीरे वहां कई लोगों की जान,जाने लगी गांव वाले उसे कुआं को जादुई कुआं बोलने लगे इस कुएं के पास एक लड़की का रेप हुआ होता है जिसकी लाश वहीं से मिलती है।