प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग २५

  • 4.5k
  • 1
  • 2.5k

कुछ देर बाद ही वो डेकोरेशन वाले आ गए और राज ने कहा कि छत पर कुछ मरम्मत करवाना है बरसात से पहले।।परी ने कहा अरे बाबा मैं जा रही थी छत पर।।राज ने कहा कोई जरूरत नहीं है तुम यहां बैठो,वो सब कारीगर है मैं नहीं चाहता कि तुम उनके सामने जाओ।राज ने ये सब बिना सोचे समझे बोल दिया उसे क्या पता था कि पीछे ही हिना खड़ी थी।फिर राज ने कहा अरे बाबा रे मर गए।।सुनील ने कहा अरे यार चलो जल्दी से।फिर दोनों उन डेकोरेशन वाले के साथ चले गए।छत पर पहुंच कर ही जल्दी से