असल मर्द

  • 4.5k
  • 1
  • 1.5k

लगभग बाईस वर्षीय वह युवक मंत्री का बेटा था। शहर के व्यस्त इलाके में भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक किनारे खड़ी उसकी आलीशान कार यातायात को बुरी तरह बाधित कर रही थी। कार से कोहनी टिकाए अपने तीन साथियों के साथ खड़े उस युवक की निगाहें बार बार सड़क के दूसरे सिरे की तरफ उठतीं और फिर बेचैनी में वह इधर उधर देखने लगता। अचानक उसकी नजरें चमक उठीं। चेहरा किसी वहशी के समान सख्त हो गया। वह लडक़ी उससे चंद कदमों की ही दूरी पर थी जिसका उसे इंतजार था।उसे देखकर भी अनदेखा करती वह लड़की उसकी बगल से