दृष्टिकोण - 4

  • 2.5k
  • 1k

कॉलेज से बाहर निकल श्वेता काव्या की स्कूल की ओर जाती हैं उसके साथ रावी होती हैं जो अभी भी यश की ही बाते कर रही होती हैं कुछ दूर जाने पर वो अलग होकर अपने घर चली जाती हैं और श्वेता अकेले ही पैदल पैदल आगे बढ़ती है सड़क पर काफी गाड़िया चल रही होती हैं और श्वेता सड़क के किनारे किनारे चुप चाप चले जा रही थी तभी उसकी नज़र सड़क किनारे कॉफी शॉप पर जाती है जहां एक परिवार बैठा हुआ था उसमे एक औरत थी जिसकी गोदी मे छोटा बच्चा था और उसका पति और उसका