बन्धन प्यार का - 13

  • 3k
  • 1.5k

नरेश और हिना लौट आये"आज क्या सूरज अपना रास्ता भूल गया,"हिना, नाजिया को देखकर बोली थी।नाजिया बंगला देश से थी, जो पहले पाकिस्तान का हिस्सा था।वह लेटकमरथी।ऑफिस में सबसे बाद में भागती दौड़ती आती थी।आज उसे सबसे पहले ऑफिस में देखकर हिना ने कहा था।"ताना मार रही है"नाजिया हिना का इशारा समझ गयी थी।"अब पूछना तो पड़ेगा ही"यार बात ऐसी है।मैं शाम को भी लेट गयी थी।फिर भी कुछ काम रह गया था।बॉस को सुबह ही यह फ़ाइल देनी है।उसे पूरा करने के लिए जल्दी आना पड़ा"चायचाय के कप मेज पर रखते हुए जॉन बोला था"आज चाय अभी क्यो"हिना ने