नागमणि का अद्भुत रहस्य (भाग - 5)

  • 3.4k
  • 1.4k

रंजीत बस उस घने जंगल में बेतहाशा भाग रहा था और नाग उसका पीछा छोड़ने को बिलकुल तैयार नहीं था। रंजीत को ऐसा लगने लगा की शायद उसने अपने जीवन का सबसे बड़ा गुनाह कर दिया है और उस गुनाह की सज़ा देने स्वम् काल उसके पीछे पड़ गए हों। अब आगे..... "भटक रहे हैं दर-बदर, इन काली घनी रातों में, पाना है नागमणि को, हर मुमकिन हालातों में।।" -"उर्वी"️️ भागते भागते रंजीत के दिमाग़ में कोई ख्याल आया और उसने अपनी गति अचानक और बढ़ा दी। नाग और रंजीत के बीच फासला इतना बढ़ गया था की अब रंजीत