समाचार जहात में लेख

  • 3.9k
  • 1.4k

आज के दैनिक समाचार जगत के साप्ताहिक स्तम्भ ढूँढाड़ के सर्जक में प्रकाशित मन को झकझोरने वाली तथा असंगतियों पर प्रहार करने वाले व्यंग्य लेखन रचनाकार, शब्द शिल्पी : यशवंत कोठारी आलेख शेयर कर रहा हूँ । आपकी सुविधा के लिए लेख की ट्रांसक्रिप्ट भी साथ में भेज रहा हूँ । पढ़ें और आनन्द ले ।सादर,राकेश जैन कोटखावदा मन को झकझोरने वाली तथा असंगतियों पर प्रहार करने वाले व्यंग्य लेखन रचनाकार, शब्द शिल्पी : यशवंत कोठारी राजस्थान किलों और विरासत के रूप में तो प्रख्यात है ही, यह क‌ई धार्मिक सम्प्रदायों और उनके श्रद्धेय व पवित्र तीर्थस्थलों का घर भी