अनीश की कहानियाँ

  • 3.5k
  • 1.2k

1. अनीश की कहानी.... एक छोटे से प्यारे से गांव में एक छोटा - सा, साधारण - सा बच्चा रहता था। उस बच्चे नाम अनीश था । वो बहुत ही अच्छा बच्चा था। सदा दूसरों की सहायता करने के लिए सदैव तत्पर रहता था। एक दिन, अनीश अपने विद्यालय से घर जा रहा था। राह में, उसे एक उम्र दराज महिला दिखाई दी। वह महिला बहुत थकी हुई व परेशान - सी लग रही थी। अनीश ने महिला से पूछा, "दादीजी, क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूंँ?"महिला ने कहा, "हाँ, मैं बहुत ही थक गई हूं। क्या बेटा मुझे,