गुजरात में स्वत्तन्त्रता प्राप्ति के बाद का महिला लेखन - 2

  • 4.9k
  • 1.5k

एपीसोड --2 मेरा सं 2018 में व्यंग संग्रह प्रकाशित हुआ था, ``महिला चटपटी बतकहियाँ `.मुझे नहीं पता गुजरात से हिंदी में किसी महिला का व्यंग संग्रह प्रकाशित हुआ है। हर्ष की बात एक और है कि गुजरात से नीलम कुलश्रेष्ठ, डॉ. प्रभा मुजुमदार व डॉ.नियति सप्रे के व्यंग्य लेख भारत की शीर्षस्थ पत्रिका `व्यंग यात्रा `में प्रकाशियत हो चुके हैं। अब मैं कुछ सम्पादित पुस्तकों की बात करने जा रहीं हूँ. डॉ.अंजना संधीर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कहानी संग्रह व कविता संग्रह सम्पादित करके प्रवासी साहित्य में बहुत बड़ा योगदान दिया है। काश्मीर समस्या पर उन्होंने सबसे पहला काव्य संग्रह