क्रेजी लव - 3

  • 4.6k
  • 2.8k

नाश्ता करने के बाद इशिता कुछ देर के लिए रिलैक्स महसूस कर रही थी. कमरे की सभी प्राचीन वस्तुओं को देख रही थीं। तभी फिर से कोई दरवाज़ा खटखटाने लगता है. और अंदर आने की इजाजत मांगता है. इशिता उसे अंदर आने के लिए कहती है। वह एक डॉक्टर था। उन्होंने आकर कहा, मुझे आपके पैर की जांच करने को कहा गया है।' यह सुनकर इशिता कहती है. तुमसे किसने कहा? डॉक्टर ने कहा, ''छोटे हुकुम'' ने हमें आदेश दिया है. मैं उनका फैमिली डॉक्टर हूं. इशिता के पैर में अभी भी दर्द हो रहा था. कमरे में आने के