राजा

  • 4.1k
  • 1.4k

अर्थशास्त्री राजा एक राजा के बहुत से लड़के थे। उनमें से एक लड़के का नाम था अनुज। अनुज एक चतुर अर्थशास्त्री था जब पिता ने राज्य का बंटवारा किया तो अनुज ने सबसे गरीब और सबसे पिछड़ा हुआ प्रांत अपने पिता से लिया। इससे उसके सभी भाई बहुत खुश हुए। भाइयों को खुश देखकर अनुज बहुत प्रसन्न हुआ। अनुज को इस प्रांत से यह फायदा हुआ कि यह प्रांत अन्य प्रांतो से काफी दूर था और वह स्वतंत्रता से इसका विकास कर सकता था। कुछ ही दिन में अनुज ने अपनी बुद्धि से प्रांत का विकास कर दिया। प्रांत खुशहाल