चित्तोड़ गढ़ का किला

  • 3.7k
  • 1
  • 1.3k

इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत में राजपूतों की शान का प्रतीक है चित्तौड़गढ़ का किला ।यह एक अकेला किला है जहां शौर्य,वीरता और त्याग की अनगिनत कहानियां हैं।मेरी पिछली यात्रा इसी ऐतिहासिक स्थान की थी।मैनें पाया कि राजस्थान के बेराच नदी के किनारे बसा चित्तौड़गढ़ का यह क़िला अपनी ऐतिहासिक भव्यता को लिए आज भी शालीनता से खड़ा है।यह किला पहाड़ी के ऊपर बना हुआ है और राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है ।यह भारत के सबसे बड़े परिसर वाले किलों में से भी एक है।यात्राओं के सिलसिले को जारी रखते हुए मैं आज सड़क