क्रेजी लव - 1

  • 9.2k
  • 1
  • 4.5k

इशिता अपनी ही धुन में स्कूटी चला कर अपने घर जा रही थी. अभी वह स्कूल से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर ही गई थी. उसका रूट करीब 50 किलोमीटर का था. इशिता का रास्ता तो सीधा ही था लेकिन रास्ते में दाहिनी ओर एक और सड़क आती थी। इशिता ने आजतक उस रास्ते पर किसी को नहीं देखा था. वह रास्ता हमेशा सुमसान होता था। कभी कबार ही उस पर कोई इन्सान दिखाई देता था।लेकिन वह यह भी जानती थी कि वहां जाना बहुत खतरनाक है। दरअसल वह रास्ता एक आलीशान महल की ओर जाता था।और न केवल उस महल