Tanmay - In search of his Mother - 17

  • 2.9k
  • 1.6k

17 अफेयर   तन्मय को स्कूल  छोड़ने के बाद, अभिमन्यु मॉल  जाने से पहले  प्रिया से  मेट्रो स्टेशन पर मिलाI उसने अपनी गाड़ी  मेट्रो स्टेशन के बाहर  एक कोने में  रोकी और  गाड़ी  में  बैठे-बैठे  प्रिया का इंतज़ार करने लगाI थोड़ी देर बाद प्रिया इधर-उधर देखती हुई, उसकी गाड़ी  में आकर बैठ  गईI उसके गाड़ी में बैठते ही वह  बोल पड़ा,   मुझे कल सारी नींद नहीं आईI   नींद उड़ाने वाली बात थींI   अब क्या  करना है ?   मुझे लगता है, अभि  कोई मज़ाक  का रहा है क्योंकि  तुम खुद ही सोचो कि एक महीने  बाद कोई