बन्धन प्यार का - 10

  • 5k
  • 2.1k

जब हिना ने डांस नही किया तो वह उसका हाथ पकड़कर नाचने लगा।हिना हंसती रही वह उसे नचाने कि कोशिश करता रहा।वहा से बाहर निकले तो नरेश बोला,"डिनर करोगी?"तो क्या भूखे पेट सुलाने का इरादा है"नही,"नरेश बोला,"भूखे पेट तो मुझे भी नींद नही आती।चलोऔर वे एक रेस्तरां में आ गए थे।इस रेस्तरां में वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह का खाना मिलता था।नरेश ने मेनू देखकर खाने का आर्डर दिया था।"हाय,"वे खाना खा रहे थे तभी नरेश का सहकर्मी आया था।नरेश ने भी उसके अभिवादन का उत्तर दिया था। वेटर खाने की प्लेटे रख गया था।वे दोनों खाने लगे।खाना खाने के