हास्य का तड़का - 42

  • 2.6k
  • 819

मास्टर साहब पोपट से - क्यों रे पोपट तेरी किस्मत की लकीरों मेंहमेशा मार खाना ही लिखा है क्या पोपट - मास्टर साहब हम तो आप ही के नक्शे कदम पर चल रहे हैं मास्टर साहब - क्या मतलब है तेरा ?पोपट - वो क्या है न मास्टर साहब संडे को आपकी गली से गुजर रहे थे तब सुना था आपकी अम्मा कह रही थी जे नाशपीटा पहले स्कूल में मार खाता था फिर बड़ा हुआ तो ल़डकियों के चक्कर में मार खाता था और अब निकम्मा अपनी बीवी से मार खाता है पोपट रॉक मास्टर साहब️️️अप्पू अपने दोस्त पप्पू