हास्य का तड़का - 40

  • 2.4k
  • 738

एक पुलिस वाले ने रात के वक्त एक शराब पिए व्यक्ति को रोका और पूछा कहां जा रहे हो ?व्यक्ति - मैं नशे से होने वाले नुकसान पर एक लेक्चर सुनने जा रहा हूं।पुलिस वाले ने पूछा - इस वक्त इतनी रात गए किसका लेक्चर है ? व्यक्ति - " मेरी पत्नी और सास का "चित्रकार (ग्राहक से)- ‘साहब, मैं बेगम साहिबा की ऐसी तस्वीर बनाऊंगा, जो बोल उठेगी।‘ग्राहक (चित्रकार से)- ‘माफ करो भाई, इसने तो वैसे ही नाक में दम कर रखा है। अगर इसकी तस्वीर भी बोलने लगेगी, तो जीना मुश्किल हो जाएगा।‘छबिला अपने बचपन के दोस्त टकिला