हास्य का तड़का - 30

  • 3k
  • 915

रणवीर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है आलिया - भावना क्यूंकि इसमें सभी बह जाते हैं । गप्पू पर बिजलीका तार गिर गया गप्पू तड़प-तड़प कर मरने ही वाला था कि अचानक उसे याद आया की बिजली तीन दिन से बंद है वापस उठकर हंसते हुए बोला कि साला याद नहीं आता तो मर ही जातादरोगा - तुमने हवलदार की जेब में चिंगारी क्यों लगाई ? पप्पू- सर, हवालदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो , मेरी जेब गर्म कर दे lतो मैंने उनकी जेब में चिंगारी डाल दी ताकि उनकी जेब गर्म हो