हास्य का तड़का - 26

  • 3.8k
  • 2
  • 1.1k

एक बार एक बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा - तुम रोज़ दरवाजे के पास क्यों खड़े रहते हो ,तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या ?बच्चा बहुत शरारती था...वो बोला - तुम मुझसे रोज़ पैसे मांगते हो??तुम्हारा बाप भिखारी है क्या ??घोंचूजी ट्रेन में सीट पर अकेले बैठे थे। एक आदमी आया और बोला- भाई थोड़ा साइड में हो जाइए मुझे भी बैठना है। घोंचूजी ने कहा तुझे पता है " मैं कौन हूं "?आदमी डरकर दूसरी जगह बैठ गया।एक पहलवान आया और घोंचूजी से बोला- साइड में हो जा छोटू मुझे बैठना है।घोंचूजी- अबे ओए तुझे पता है